आबादी के बीच में स्थित पुलिस हॉस्पिटल को बनाया जा रहा है कोविड हॉस्पिटल, क्षेत्रवासियों ने किया विरोध

आबादी के बीच में स्थित पुलिस हॉस्पिटल को बनाया जा रहा है कोविड हॉस्पिटल, क्षेत्रवासियों ने किया विरोध

आबादी के बीच में स्थित पुलिस हॉस्पिटल को बनाया जा रहा है कोविड हॉस्पिटल, क्षेत्रवासियों ने किया विरोध

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- पूरे प्रदेश सहित नैनीताल नगर में कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। ख़ास कर कोरोना की इस दूसरी लहर में ज्यादा तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में एक तरफ जहाँ शासन एवं प्रशासन संक्रमितों को चिन्हित कर इलाज करवा रहे हैं , वहीँ दूसरी तरफ उनके इलाज के लिए संसाधन भी जुटा रहे हैं। पुलिस विभाग ने भी कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखकर अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेशों के उपरान्त नैनीताल पुलिस ने भी तल्लीताल में आबादी क्षेत्र में स्थित पुलिस अस्पताल को कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों के उपचार के लिए कोविड अस्पताल के रूप में तैयार किया जा रहा है। जिसका यहाँ अस्पताल के आस पास रह रहे क्षेत्रवासियों ने विरोध का ऐलान किया है। क्षेत्रवासियों ने इस अस्पताल को बनाये जाने को लेकर विरोध पत्र कुमाऊं आयुक्त को भी भेज दिया है वहीँ क्षेत्रीय विधायक को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर यहाँ कोविड अस्पताल बनाने के निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है , तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा एवं यदि आवश्यकता पड़ी तो इसके खिलाफ हाईकोर्ट भी जाएंगे।

त्रिफला के फायदे :- त्रिफला है महाऔषधि I त्रिफला के फायदे I Trifala benefits in Hindi I Dr. Himani Pandey I https://youtu.be/BX0NbJ4suac

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

मुँहासे कैसे पाए छुटकारा – जाने मुंहासे ( Pimples ) के कारण , आयुर्वेदिक चिकित्सा practical tips के साथ https://youtu.be/WGEbUs98lBE

जाने हल्दी सेवन के फायदे – हल्दी ( Turmeric ) है गुणकारी – पर ज्यादा मात्रा में सेवन से हो सकती है परेशानी I हल्दी के फायदे https://youtu.be/587nsmpGmus

यहाँ बीते दिनों पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस के जवानों के कोरोना संक्रमित होने की अवस्था में जिलों में कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए थे , जिससे पुलिस कर्मियों का बेहतर इलाज हो सके. नैनीताल में तल्लीताल में काफी पुराण पुलिस अस्पताल है , जो घनी आबादी के बीच स्थित है। अस्पताल में चिकित्सक , फार्मासिस्ट सहित स्टाफ है , प्रतिदिन नजदीक के लोगों को इनके द्वारा उपचार किया जाता है। अस्पताल में वर्तमान में 4 बेड भी उपलब्ध हैं , जिनकी संख्या को बढाकर 6 किया जा रहा है और साथ ही ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की जा रही है। इसी अस्पताल के ऊपरी मंजिल में पुलिस अधिकारी व फार्मेसिस्ट रहते हैं , जबकि समीप में अस्पताल के लगभग 10 परिवार रहते हैं। इसी से सटे हुए क्षेत्र में संस्कृत विद्यालय है तथा बहुसंख्यक आबादी रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी

यह भी पढ़ें : डीएम धीराज गर्ब्याल ने किया मिनी स्टेडियम में बन रहे 150 बेड के मिनी अस्पताल का मुआयना

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में कोरोना के इलाज के लिए प्रशासन ने चिन्हित किये सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में तैनात किये जोनल मजिस्ट्रेट , साथ ही जारी किये उनके मोबाइल नंबर भी

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ : कल से खुलेंगे उत्तराखंड में शासकीय कार्यालय , पूर्व का जारी हुआ आदेश हुआ निरस्त

पुलिस विभाग की इस पहल से क्षेत्रवासियों में डर बना हुआ है। लोगों में घनी आबादी के बीच में कोरोना संक्रमितों को रखे जाने से संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है। क्षेत्र के प्रो.अजय रावत, डा.प्रदीप गोस्वामी, अधिवक्ता अखिल साह, राकेश सुयाल, विनय मेहरा, जगदीश साह, डीडी सती, ओम तिवारी, हरीश साह, संजय सुयाल , ललित जोशी, मुन्ना जोशी, लोकेश पांडे, हरीश चौधरी, हरीश जोशी, रवि पांडे, आलोक मिश्रा, पी शर्मा, हरीश जोशी, पूरन गुरुरानी, प्रदीप साह आदि ने इसका विरोध किया है। प्रो.रावत ने आयुक्त से सीधे वार्ता कर पुलिस विभाग के इस निर्णय की जानकारी उन्हें दी। वहीँ अधिवक्ता अखिल साह ने कहा कि यह मार्ग उनकी निजी जमीन पर है , जिसमे एंबुलेंस के संचालन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीँ पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय थापा ने कहा कि पुलिस अस्पताल में बुखार आदि से पीड़ित पुलिस कर्मियों को रखे जाने की तैयारी की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टी से आक्सीजन भी रखी जा रही है। अत्यधिक परेशानी पर हल्द्वानी रेफर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में आज कोरोना का नया रिकॉर्ड 6054 नए मामले, 108 की मौत, 3485 ने पायी कोरोना पर विजय

यह भी पढ़ें : Big breaking : उत्तराखंड में सरकारी कार्यालय अब 1 मई तक के लिए बंद , आया आदेश

यह भी पढ़ें : प्रेरणादायक : अपने जीवन की परवाह न कर वृद्ध संघ स्वयंसेवक ने युवा व्यक्ति के लिए छोड़ी हॉस्पिटल की ऑक्सीजन बेड

यह भी पढ़ें : नैनीताल पहुंचा आस्ट्रेलियाई कूट पक्षी -फोटोग्राफर रत्ना साह ने किया कैमरे में कैद

यह भी पढ़ें : viral video : करने चले थे भलाई , लेकिन डीएम साहेब को मांगनी पड़ गयी माफ़ी

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page