हल्द्वानी में उड़ी कोरोना के नियमों की धज्जियां , जीजीआईसी में छात्राओं की लगी लंबी कतारें

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com) – उत्तराखंड में आज से 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है । हल्द्वानी के स्कूलों में बच्चों को को-वैक्सीन लगाई गई । इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी तो कई एक जगहों में स्कूलों में वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को बगैर सोशल डिस्टेंसिंग के लाइनों में खड़े होकर वैक्सीन लगाने के लिए इंतजार करना पड़ा ।

यह नजारा हल्द्वानी की जीजीआईसी का है जहां बच्चों को लंबी कतारों में खड़े होकर वैक्सीनेशन के लिए इंतजार करना पड़ा है । जहां वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों में उत्साह को दिखाई दे रहा है तो वही लाइनों में खड़े बच्चों का कहना है कि उन्हें वैक्सीनेशन को लेकर लंबे समय से इंतजार था और आज केंद्र सरकार के प्रयासों से उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है जिसके चलते वे लोग खुशी महसूस कर रहे है ।

यह भी पढ़ें 👉  Big Breaking : नानकमत्ता गुरुद्वारा के कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गोली मार कर हत्या


गौरतलब है कि हल्द्वानी के जीजीआईसी इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन की अलग तस्वीरे देखने को मिली जहां कोविड- 19 के नियमों की धज्जियां छात्र-छात्राओं की लंबी कतारों से देखने को मिल रही है साथ ही कोई भी स्कूल के कर्मचारी या प्रशासन का अधिकारी और कर्मचारी भी नहीं दिखाई दिये ।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : शराब पीकर ओवरस्पीड राइडिंग में स्कूटी चालक युवक ने पर्यटक को ठोका, भागने पर खुद हुआ घायल
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page