नैनीताल के बीडी पाण्डे पुरूष चिकित्सालय में तीन दिन के भीतर एक्सरे मशीन तथा जनरेटर स्थापित कर करें क्रियाशील, नहीं तो होगा मुकदमा दर्ज , उपजिलाधिकारी ने डी.एम्. के आदेश पर किया निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com) – सरोवर नगरी में संचालित बीडी पाण्डे चिकित्सालय पुरूष में विगत दिनों जिलाधिकारी सविन बंसल ने व्यापक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में एक्सरे मशीन तथा जनरेटर की नितांत आवश्यकता बताई गयी थी। स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संवेदनशील जिलाधिकारी श्री बंसल ने विगत 6 माह पूर्व बीडी पाण्डे चिकित्सालय के लिए आधुनिक एक्सरे मशीन तथा जनरेटर की व्यवस्था करा दी थी। परन्तु चिकित्सालय प्रबन्धन, ठेकेदारों तथा एक्सरे कम्पनी के लोगों की लापरवाही के चलते मौजूदा समय तक ना तो एक्सरे मशीन लगी और ना ही जनरेटर। इस बात पर नाराज जिलाधिकारी ने सीएमएस से नाराजगी व्यक्त की। उन्होने शनिवार की सुबह उपजिलाधिकारी विनोद कुमार को बीडी पाण्डे चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को परखने के लिए भेजा। उपजिलाधिकारी ने लगभग दो घंटे चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होने बीडी पाण्डे चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डा0 केएस धामी को निर्देश दिये कि तीन दिन के भीतर एक्सरे मशीन तथा जनरेटर स्थापित कर क्रियाशील करें, यदि निर्धारित अवधि मे यह सुविधायंे बहाल नही होती हैं तो आपदा प्रबन्धन एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा तथा सम्बन्धित एक्सरे मशीन व जनरेटर लगाने वाले ठेकेदार तथा अभियन्ताओें के विरूद्व एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।


उपजिलाधिकारी ने बताया कि चिकित्सालय में वर्तमान मे 250 सेनेटाइजर, 9419 ट्रिपल लेयर मास्क, 150 बीटीएम, 67 पीपीई किट, 295 एन-95 मास्क, दो वंेटिलेटर तथा चार आईसीयू बैड उपलब्ध है। उन्होेने बताया कि एक्सरे मशीन के लिए कक्ष तैयार किया जा रहा है तथा एक्सरे मशीन स्थापित करने के लिए कम्पनी के अभियन्ताओं को बुला लिया गया है तथा जनरेटर की स्थापना के लिए ठेकेदार द्वारा प्लेटफार्म का निर्माण शुरू कर दिया गया है दो तीन दिन बाद पुनः इन कामों का निरीक्षण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

उन्होने निरीक्षण केे दौरान सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ से कहा कि वह संक्रमण के इस दौर में आम तथा गरीब मरीज को सेवाभाव के साथ स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायेें।
निरीक्षण के दौरान डा0 एमएस दुग्ताल, डा0 अनुरूद्व गंगोला,डा0 प्रियांशु श्रीवास्तव, डा0 आरके वर्मा के अलावा पूर्व अध्यक्ष भाजपा मनोज जोशी तथा शशि पाण्डे, एमएल चुनेटा, सीएस ताकुली तथा आईके जोशी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page