शाबाश : भवाली निवासी मोनिका ने पास की सी ए की परीक्षा

Share this! (ख़बर साझा करें)

भवाली ( nainilive. com ) – नगर निवासी मोनिका पाटनी ने सी ए की परीक्षा पास की है । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टरड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाने परीक्षा में कुल उन्नीस पेपर पास करने पर ही सी ए की डिग्री दी जाती है । तीन चरणों मे आयोजित की जाने वाली परीक्षा में मुख्य रूप से सी पी टी ,आई पी सी सी,अंत मे सी ए की फाइनल परीक्षा आयोजित की जाती है। बेहद कठिन परीक्षाओं में से एक माने जाने वाली परीक्षा में इस वर्ष सिर्फ 1.42 छात्र ही इस परीक्षा में सफल हो पाये है ।

मोनिका की प्रारंभिक शिक्षा भवाली स्थित महर्षि विद्या मंदिर व भीमताल के हरमन माइनर से हुई है जिसके बाद आगे की शिक्षा लेने वह दिल्ली चली गयी । वही से उन्होंने सी ए की परीक्षा की तैयारी करी । मोनिका ने बताया कि उन्होंने सोलह-सोलह घंटे तक परीक्षा की तैयारी की है । गुरुवार को रिजल्ट आने पर उन्हें अपनी सालो की मेहनत का परिणाम मिला है जिसे देखकर उनको बेहद प्रसन्नता हुई ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले के 12 मतदान केंद्रों में होंगे 06 से अधिक बूथ

उन्होंने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके पिता आई डी पाटनी, माता मधु पाटनी के साथ ही बाबा नीब करोरी बाबा जिनकी वह अनन्य भक्त भी है , का बहुत बड़ा हाथ है । कहा कि जब भी उनका विश्वास डगमगाया तब तब बाबा ने उन्हें संभाला है । कहा कि कैंची धाम परिवार के गुरु विनोद जोशी व प्रदीप साह ( भैय्यू साह) के साथ ही उनके अंकल अशोक कुमार व आंटी मधु का भी उनको बेहद सहयोग मिला है । वह अपनी उपलब्धि का श्रेय इन सभी के अलावा अपने रिश्तेदारों दोस्तों व शुभचिंतकों को देती है । कहा कि वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी समझती है । कहा कि आने वाले वक्त में वह समाज के लिये भी कुछ अच्छा करना चाहती है जिसमे विशेषकर पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रो में निवास करने वाली लड़किया व महिलाएं उनकी प्राथमिकता में होंगी जिनके लिये वह आवश्यक रूप से कुछ न कुछ ज़रूर करना चाहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा के अजय भट्ट एवं कांग्रेस के प्रकाश जोशी सहित 7 अन्य ने कराया नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से नामांकन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page