शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर पर ईडी की कार्यवाही शुरू

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार करने के दो दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को शिवसेना के नेता यशवंत जाधव के खिलाफ तलाशी अभियान की शुरुआत कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम शुक्रवार की सुबह मुंबई स्थित शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चला रही है.

बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ ताल्लुकात को लेकर पिछले बुधवार को महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. निदेशालय की ओर से नवाब मलिक पर यह आरोप लगाया गया है कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के इशारे पर मुंबई में हसीना पारकर की जमीन को कौड़ियों के भाव खरीदा है.

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर कार्रवाई करने के दो दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय ने अब शुक्रवार को महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के प्रमुख घटक दल शिवसेना के नेता यशवंत जाधव के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है. निदेशालय की इस कार्रवाई के बाद अब एनसीपी के बाद महाविकास अघाड़ी के दूसरे घटक दल शिवसेना के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है. मीडिया की रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने आगामी मुंबई नगर निगम चुनावों के मद्देनजर स्थायी समिति के अध्यक्ष और शिवसेना के नगरसेवक यशवंत जाधव के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.

बता दें कि नवाब मलिक की गिरफ्तारी से पहले महाराष्ट्र के राजनीतिक गठबंधन महाविकास अघाड़ी के प्रमुख घटक दलों में शामिल एनसीपी को पिछले साल वर्ष 2021 में उस समय जोरदार झटका लगा था, जब मुकेश अंबानी घर एंटीलिया के सामने विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो बरामद की गई थी. इस मामले में अवैध तरीके से उगाही के आरोप में एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page