सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा ने मनाया अपना प्रथम स्थापना दिवस

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , अल्मोड़ा ( nainilive.com )- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के प्रथम स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने की। इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, कुलसचिव श्री सुधीर बुडाकोटी, डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट सहित अन्य अतिथियों ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

कार्यक्रम में कुलसचिव श्री सुधीर बुडाकोटी ने विश्वविद्यालय की रूपरेखा प्रस्तुत की । उन्होंने कहा कि, विश्वविद्यालय के सृजन के बाद यहां निरंतर विकास हो रहा है, यह प्रशंसनीय है । उन्होंने कहा कि यहां वोकेशनल स्टडीज सेंटर की स्थापना हुई है जिसमें विद्यार्थियों औद्योगिक संस्थानों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा । विश्वविद्यालय के पिथौरागढ़ और बागेश्वर परिसर के हस्तांतरण की प्रक्रिया गतिमान है । यहां 6 संकाय के साथ व्यावसायिक अध्ययन केंद्र को मिलाकर 7 संकाय संचालित हो रहे हैं।

मुख्य अतिथि रूप में विधानसभा उपाध्यक्षरघुनाथ सिंह चौहान ने कहा 40-50 के दशक में सोबन सिंह जीना ने इस संस्थान को स्थापित किया जिसे अम्बादत्त पंत आदि विद्वानों ने अपनी बौद्धिकता से इसे सींचा है । पहले संघटक महाविद्यालय, फिर परिसर बना और आज यह स्वप्नों का विश्वविद्यालय बन गया । भविष्य में यह विश्वविद्यालय मील का पत्थर साबित होगा । उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. भंडारी बधाई के पात्र हैं जिनके निर्देशन में बेहतर कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के संरचनात्मक आवश्यकताओं के लिए हर संभव प्रयास और सहायता के प्रति आश्वस्त किया । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं के विकास का प्रयास हो रहा है । यह सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित हो, इसके लिए हम सबका प्रयास जरूरी है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- स्नो व्यू वार्ड 5 के सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय को मिल रहा है बड़े, बुजुर्ग व महिलाओं के साथ युवाओं का भरपूर समर्थन

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. नरेंद्र सिंह भण्डारी ने प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर सबको बधाइयाँ दी । उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष 13 अगस्त को स्थापना दिवस पिथौरागढ़ और बागेश्वर परिसरों में भी मनाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कुशल सिंह बिष्ट के नाम से विधि में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र और राधिका बिष्ट के नाम से बीएड में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा । प्रो भंडारी ने कहा कि हम 80 प्रतिशत विश्वविद्यालय के स्वरूप को पा चुके हैं, सफलता के साथ परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं ।

हम प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए अनुभवी शिक्षकों के सहयोग से विकेंद्रीकरण कर कुछ बेहतर परिवर्तन किया है जिसका सकारात्मक परिणाम होगा । छात्रों का विश्वास जीतकर हम एक अच्छी शिक्षा व्यवस्था दें । प्रत्येक विभाग वर्क कल्चर विकसित करें और सकारात्मक रहकर हम छात्रों को दिशा दें ।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल के प्रचार अभियान को गति देने के लिए मल्लीताल स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक

उन्होंने कहा कि हमने स्वामी विवेकानंद केंद्र की स्थापना, हरेला पीठ की स्थापना कर दी गयी है और देशज विरासत केंद्र, महिला केंद्र की स्थापना, वैदिक विज्ञान केंद्र की स्थापना के लिए तैयारी कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि NEP 2020 के लिए हम तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने प्रत्येक विभाग में बेहतर शिक्षा के लिए मनोयोग से कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर वर्चुअल रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, विश्वविद्यालय के स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर कुलपति प्रो भंडारी एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार की सराहना करता हूँ। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय निरंतर ऊंचाइयां प्राप्त करे, इसके लिए मेरी शुभकामनाएं हैं ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों और कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । प्रो. जगत सिंह बिष्ट (निदेशक शोध एवं प्रसार निदेशालय), प्रो सुशील जोशी (परीक्षा नियंत्रक), प्रो नीरज तिवारी( पूर्व निदेशक), प्रो जया उप्रेती( पूर्व DSW), प्रो अनिल यादव (पूर्व कुलानुशासक), प्रो. डी. के. भट्ट, डॉ देवेंद्र बिष्ट (विशेष कार्याधिकारी), डॉ नवीन भट्ट (योग विभागाध्यक्ष), लियाकत अली (क्रीड़ा प्रभारी), देवेंद्र पोखरिया (विश्वविद्यालय कर्मी) आदि को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने प्रचार में पकड़ा जोर, घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

कार्यक्रम का संचालन योग विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने किया ।इस अवसर पर डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट (विश्वविद्यालय कार्याधिकारी), कुलसचिव श्री सुधीर बुडाकोटी, प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट (अधिष्ठाता प्रशासन), प्रो के. सी. जोशी (अधिष्ठाता वित्त/बजट), प्रो जगत सिंह बिष्ट (निदेशक, शोध एवं प्रसार निदेशालय), प्रो इला साह (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), डॉ मुकेश सामंत (कुलानुशासक), प्रो शेखर जोशी (अधिष्ठाता शैक्षिक),प्रो. नीरज तिवारी,प्रो जया उप्रेती, प्रो अनिल कुमार यादव,प्रो पुष्पा अवस्थी (संकायाध्यक्ष, कला), प्रो ए. के. पंत ( संकायाध्यक्ष, विधि), प्रो सोनू द्विवेदी (संकायाध्यक्ष,दृश्यकला संकाय), प्रो डी के भट्ट, प्रो अरविंद अधिकारी, प्रो एस डी शर्मा, प्रो.के.एन. पांडे, प्रो एच बी कोठयारी, श्री लियाकत अली (विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी), डॉ बचन लाल, डॉ दीपक सागर, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ गौरव कर्नाटक, डॉ मंजूलता उपाध्याय, डॉ प्रीति आर्या, डॉ सबीहा नाज, डॉ ललित चंद्र जोशी, श्री विपिन जोशी, श्री देवेंद्र पोखरिया, श्री कैलाश छिमवाल, श्री श्री देवेंद्र धामी, श्री त्रिलोक बिष्ट, विनीत कांडपाल, जयवीर सिंह नेगी सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें, छात्रसंघ पदाधिकारी शामिल हुए ।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page