दुखद : नैनीताल के जोखिया के समीप टवेरा टैक्सी गिरी खाई में , चालक की दुर्घटना में मृत्यु

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- बीती रात्रि दिनांक 28/05/ 22 को रात्रि 9:00 से 10:00 बजे लगभग नैनीताल से भवाली की तरफ जाते हुए टवेरा गाड़ी नंबर UK 04 0051 जिसका चालक ललित मोहन आर्य पुत्र श्री भगवती प्रसाद निवासी लोहरियासल मल्ला ब्लॉक थाना मुखानी हल्द्वानी नैनीताल उम्र 38 वर्ष लगभग जो की गाड़ी चला रहा था तथा जोख़िया के पास उक्त गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई । वाहन खाई में गिरने से चालक को गंभीर चोटें आई तथा चालक को खाई से निकालकर 108 की मदद से बीडी पांडे चिकित्सालय लेकर आए जहां पर चिकित्सकों द्वारा रात्रि 00.30 A M बजे दिनांक 29/05/ 22 को मृत घोषित कर दिया गया ।

Ad

घटना में आज दिनांक 29/05/22को मृतक के पंचायत नामा की कार्यवाही उप निरीक्षक हरीश सिंह द्वारा मौके पर जाकर की गई तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया तथा मृतक पूर्व में नार्दन किंग ट्रैवल्स के नाम पर माल रोड पर ट्रैवल्स का कार्य करता था तथा lock-down में उसने उक्त कार्य बंद कर दिया था ।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक

वर्तमान में उक्त टवेरा गाड़ी टैक्सी में चला रहा था । मृतक जो की पांच बहनों का इकलौता भाई था तथा मृतक की पत्नी श्रीमती हेमा तथा बच्चे कृतिका उम्र 9 वर्ष तथा आयुष्मान उम्र 3 वर्ष लगभग जो कि सपरिवार हल्द्वानी में उपरोक्त पते पर रहते हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page